उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरूईहार में रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर मारने-पीटने के बाद हत्या कर शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी स्व. गया प्रसाद की 24 वर्षीय पुत्री शिव कुमारी की शादी बारह मार्च 2020 में बेरूईहार गांव निवासी पत्तन के पुत्र राकेश लोधी के साथ हुई थी। बताते हैं कि रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहूँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई दयाशंकर ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन सोने की चेन व भैंस की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति, ससुर पत्तन, देवर नन्दू, ननंद लक्ष्मी सहित पांच लोगों ने उसकी बहन को मारने-पीटने के बाद हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। घटना के बाद उसके बहनोई को हिरासत में ले लिया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414