उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अरबपुर गांव में शनिवार सुबह प्राथमिक विद्यालय अरबपुर में तैनात प्रधानध्यिपका के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट फरार हो गए । शिक्षिका महिला के साथ हुई लूट से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित किया गया है। और अज्ञात बाइक सवार लुटेरों की जांच पड़ताल के लिए मुखबिर का जाल बिछाया गया है। थरियांव थाना के अरबपुर गांव में शनिवार सुबह स्कूल जा रहीं प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के गले से सोने की चेन लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। जनपद के सिविल लाइन निवासी रश्मि पटेल पत्नी अरुण वर्मा करीब 10 वर्षो से थरियांव थाना के प्राथमिक विद्यालय अरबपुर में प्रधानध्यिपका के पद पर तैनात हैं। हर दिन शहर से एक वैन में आस पास के क्षेत्र में तैनात पांच महिला शिक्षिकों के साथ आती जाती हैं। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर अरबपुर गांव के मोड़ पर मारूति वैन गाड़ी से उतरकर नजदीक स्कूल तक पैदल हमेशा आती और जाती हैं। शनिवार सुबह भी करीब साढ़े आठ बजे रोज की तरह हाईवे पर उतरकर पैदल स्कूल जा रही थी। शिक्षिका की गोद में एक बच्चा भी ले रखीं थी। तभी पीछे से नीली रंग की अपाचे बाइक से आये दो बदमाशों ने महिला को घेर लिया गया। बाइक में पीछे बैठा युवक उतरा और गले से चेन लूट कर साथी के साथ फरार हो गया। दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें। कुछ मिनट में ही एएसपी और एसओजी घटनास्थल पर पहुंच गई। शिक्षिका से घटना के सम्बंध में जानकारी लिया गया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चार टीमें लुटेरों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और लूटेरो को पकड़ने के लिए पुलिस घेराबंदी करने के लिए पड़ताल किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414