उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अंतर्जनपदीय लूट से सम्बंधित वांछित शातिर से ललौली थाना क्षेत्र के शिवरी तहबलपुर मोड़ ग्राम शिवरी के पास पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा व 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस, 3050/- रुपये व एक अदद लूटी गयी सोने की चेन बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक जाफरगंज के कुशल निर्देशन में थाना ललौली के पंजीकृत मु0अ0स0- 201/2024 धारा-309 (4) बीएनएस के वांछित अभियुक्त रोहित यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी रसूल पुर थाना बिन्दकी जनपद व अभिषेक लोधी पुत्र रमेश लोधी निवासी कुन्दनपुर थाना बिन्दकी की तलाश में प्रभारी निरीक्षक ललौली मय हमराह, थानाध्यक्ष गाजीपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु बिन्दकी से बांदा जाने वाली रोड़ पर शिवरी तहबलपुर मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान एक केटिएम मोटरसाईकिल से 02 व्यक्ति जोनिहां की तरफ से आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किये, जिससे पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया व मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा। मोटर साइकिल से नीचे गिरा हुआ व्यक्ति पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा, पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायल ने अपना नाम रोहित यादव पुत्र मुन्नू यादव निवासी रसूल पुर थाना बिन्दकी बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम अभिषेक लोधी पुत्र रमेश लोधी निवासी कुन्दनपुर थाना बिन्दकी बताया मौके से आरोपी के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर , 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 3050/- रुपये नगद, माल मशरुका लूटी गयी एक अदद सोने की चेन (सम्बंधित मु0अ0स0 201/2024 थाना ललौली) बरामद किये गये। आरोपी के घायल होने के कारण तत्काल पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 -202/2024 धारा 109 बी.एन.एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414