उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अंतर्जनपदीय 25,000/- रुपये का इनामिया लूट के अभ्यस्त वांछित शातिर आरोपी सदर कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर नहर पुलिया, बकंधा गाँव के समीप पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके कब्जे से 2 अवैध तमंचा व 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 29450/- रुपये नगद, एक अदद मोबाइल सैमसंग, अपाचे बाइक व 2 अदद लूटी गयी सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन में कोतवाली व थाना थरियांव के पंजीकृत मु0अ0स0 301/2024, मु0अ0स0 323/2024 व मु0अ0स0 377/2024 थाना कोतवाली नगर, मु0अ0स0 150/2024, मु0अ0स0 204/2024 थाना थरियांव के वांछित 25,000/- रुपये का इनामिया आरोपी गोलू पुत्र स्व0 विनोद निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी उम्र करीब 26 वर्ष व मु0अ0स0 150/2024 थाना थरियांव से सम्बंधित वांछित आरोपी करन पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी जगतपुर थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र करीब 26 वर्ष की तलाश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक थाना राधानगर मय हमराह व थानाध्यक्ष हथगांव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 26 सितम्बर को गिरफ्तारी हेतु मुगल रोड़, नहर पुलिया के पास बकंधा कोतवाली नगर पर चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटर साईकिल से 2 व्यक्ति बिन्दकी की तरफ से आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया।
फिसल कर मो0सा0 सहित गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे, पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में आरोपी गोलू 25,000/- रुपये का इनामिया के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसको भागते समय दौड़ा कर पकड़ लिया गया। घायल गोलू को तत्काल उपचार हेतु सदर अस्पताल रवाना किया गया। आरोपियों के पास से 2 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर , 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 29,450/- रुपये नगद, एक अदद मोबाइल सैमसंग, अपाचे बाइक व लूटी गयी 2 अदद सोने की चेन (सम्बंधित मु0अ0स0 377/2024 थाना कोतवाली नगर व मु0अ0स0 204/2024 थाना थरियांव) बरामद किये गये। मुकदमें में अपराध धारा 417 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए घटना के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 417/2024 – धारा 109 बी.एन.एस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414