उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय मलवां में बालक, बालिका प्रतिस्पर्धा, किशोरियों की रंगोली प्रतियोगिता, स्वस्थ कैंप व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी कोमल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मलवां बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिया में ब्लाक क्षेत्र से आई महिलाएं, बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को ब्लॉक प्रमुख शशि रमनजीत सिंह ने पुरस्कृत किया। साथ ही गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। उचित खान पान स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी काेमल सिंह, जॉइंट वीडियो रामकुमार वर्मा, पीएससी गोपालगंज से डॉक्टर मोनिका, परियोजना विभाग से कुमुदिनी, अरुण सिंह, सुनीता राठौर, अर्चना चतुर्वेदी, गीता सिंह, विक्रम सिंह, विमल सैनी, निशिता सिंह, मधु चौरसिया, संगीता, बीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414