उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर के समीप एनएच-2 में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने आटो में टक्कर मार दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल दो छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कई छात्र-छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ केंद्र से उपचार कर घर वापस भेज दिया।

घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और अपनी निगरानी में घायल छात्रों का इलाज करवाया। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर छुट्टी के बाद एमएस माडल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को लेकर आटो चालक रिंकू पुत्र शिवबरन 35 वर्ष निवासी बीबी हाट घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वाहन अम्बापुर के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने आटो में टक्कर मार दिया।

जिसमें ऑटो चालक रिंकू, छात्र नैन सिंह पुत्र ऊदल 10 वर्ष निवासी मलाका घायल हो गया। वही दिव्यांशु पुत्र वीरेंद्र निवासी फरीदपुर उसरैना सहित जिया, जसपाल, प्रियांशु, अर्पित, सैफी, गुलाम गौस घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नैन सिंह व दिव्यांशु और ऑटो चालक को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।

बताते हैं कि सीएचसी से ही गुलाम, गौस को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By