उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बेसडी गांव में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेसडी गांव निवासी प्रशांत शुक्ला की 23 वर्षीय पत्नी निधी तिवारी ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गाजीपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तारा मजरे जीवकरा गांव निवासी मृतिका के पिता अरविंद तिवारी ने बताया की हमने अपनी पुत्री निधी तिवारी की शादी 2023 में किया था। मृतिका के 7 माह की पुत्री है। शादी के बाद से पुत्री के ससुरालीजन दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग किया करते थे। मांग पूरी न होने पर मेरी बेटी उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By