उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढा खास गांव में घर की कच्ची दिवार गिरने से मलवे में दबाकर महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गढा खास गांव निवासी लल्लू सोनकर की 60 वर्षीय पत्नी रचना देवी आज सुबह घर का दरवाजा खोलना गई। तभी घर की कच्ची दिवार भर भराकर उसके ऊपर गिर गई। जिससे रचना देवी दिवार के मलवे में दब गई हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको मलवे से बाहर निकल गया।मगर जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पुत्र पंचम राम ने बताया की सुबह 5:00 बजे मां घर का दरवाजा खोने गई थी। तभी घर की कच्ची दिवार उनके ऊपर भरभरा कर गिर गई जिससे मलवे में दब कर उनकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By