उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित दयाराम पटेल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपना ट्रक UP70AT 3182 श्रवण कुमार निवासी सिधांव थाना ललौली को लगभग तीन महीना पहले साढ़े बाइस लाख में बेचा था, इसके बाद टाटा कम्पनी से श्रवण कुमार ने 2252852( बाईस लाख बावन हजार आठ सौ बावन) रूपये का लोन लिया जिसमें पीड़ित दयाराम का एचडीएफसी बैंक फतेहपुर में बकाया बची किस्त के रूप में 1178937( ग्यारह लाख अठात्तर हजार नौ सौ सैंतीस) रूपये टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड फतेहपुर ने एचडीएफसी बैंक में लोन का पैसा जमा किया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक से पीड़ित दयाराम पटेल को एनओसी मिल गई और बैंक के लोन से छुटकारा मिला। बाद में कानपुर से आशीष पाण्डेय ने सुधांशु दीक्षित और विपिन अग्रवाल को फतेहपुर ब्रांन्च आफिस इस मामले को निपटाने के लिए भेजा। दोनों पार्टियों को फतेहपुर आफिस में बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर गाड़ी को श्रवण कुमार के नाम इस बात पर ट्रांसफर कराया कि शेष बची रकम 846234(आठ लाख छियालिस हजार दो सौ चौंतीस) रूपये दयाराम पटेल के खाते में ही ट्रांसफर करेंगे,और गारंटी के रूप में स्टाम्प पेपर में बकायदा नोटरी हलफनामा उपरोक्त बची रकम का लिखित साक्ष्य है। पीड़ित ने बताया कि मूल स्टाम्प की प्रति टाटा मोटर्स ब्रांन्च मैनेजर फतेहपुर के पास है इसके बाद टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड कानपुर के अधिकारियों के लिखित स्टाम्प पेपर मय नोटरी शपथ पत्र के साथ व गारन्टी के रूप में एक चेक भी श्रवण कुमार ने पीड़ित दयाराम पटेल को आठ लाख छियालिस हजार दो सौ चौतीस रूपये की देकर गाडी श्रवण कुमार पुत्र जुगुल किशोर सिधाव थाना ललौली को ट्रांसफर करवा दी और टाटा कम्पनी के कर्मचारियों ने कहा कि जब तक आपके एकाउंट में पैसा नहीं आ जायेगा तब तक हम अपनें यार्ड लखनऊ बाईपास स्थित कार वाला कन्सलटेंट बाईपास लखनऊ रोड फतेहपुर से उपरोक्त ट्रक को नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उपरोक्त ट्रक टाटा मोटर्स फाइनेंस फतेहपुर के कस्टडी में थी। इसके बाद पीड़ित दयाराम ने श्रवण कुमार द्वारा गारन्टी के रूप में चेक दिया जिसमें पैसा न होने के कारण चेक बाउंस हो गई एवं टाटा कम्पनी में भी पैसा नहीं डाला दोनों की योजना जालसाजी करना साबित हुआ है। इसके बाद भी पीड़ित दयाराम के खाते में पैसा न डालकर यार्ड से टाटा कंपनी के कहने पर ट्रक छोड़ दी गई। पीड़ित ने टाटा मोटर्स कम्पनी फतेहपुर एवं कानपुर के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकादमा दर्ज करवाया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414