उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त एमओवाईसी से कहा कि अपने दायित्वों का संवेदनशीलता के साथ निर्वाहन करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति के सभी पैरामीट्रो पर दो या तीन दिन मे नियमित समीक्षा करते रहें। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति को जाना। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने आशा एवं ऐनम के साथ नियमित बैठक कर उनके कार्यो की प्रगति का मूल्यांकन भी करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से करते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराये जिससे जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच करते हुए किस कारण से हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की श्रेणी मे है, का कारण भी बताये और उनको अवगत कराये कि इस दौरान प्रिकाशन/स्वास्थ्य सुविधाओ व जांचो की आवश्यकता है, का पंपलेट हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराये, जिससे प्रेग्नेंसी के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान कराये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आर0बी0एस0के0 की टीम जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय बनाकर माईक्रोप्लान बनाये साथ ही जिस तिथि को आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, इंटर कॉलेज में जाना हो के पूर्व सम्बंधित अधिकारी को सूचित करें।

जिससे कि वह कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें, जिससे कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य की जांच हो सके और अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र मे भर्ती किये गए कुपोषित बच्चों का डिस्चार्ज के बाद कितना वजन बढ़ा की रिपोर्ट से अवगत कराये, साथ ही डिस्चार्ज किये गए बच्चों की शतत् निगरानी बनाये रखने के निर्देश संबंधितो को दिये। उन्होंने कहा कि बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस मे सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं संजीदा रहने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, डीपीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By