उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के देवमई ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोद भराई व अन्न प्रासन कराया गया। गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से बताया गया और विभाग के तरफ से जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया।।आज शनिवार को देवमई विकासखंड परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल व सीडीपीओ अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बच्चियों के शरीर में होने वाले परिवर्तन और उनके स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में देख-रेख और नवजात शिशु के स्वास्थ्य के देखरेख और पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की थीम्स स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा रही, जिसमें चयनित बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान पर पुरस्कार पाने वालों में बेंता की तनवी, करचलपुर की आइनी, दूबेपुर के सत्यांश, सराय लंगर के सिद्धार्थ, टिकरा के आर्यन, वही द्वितीय पुरस्कार में भैसौली के अनुभव, करचलपुर की अंशिका, दूबेपुर की मानवी, सराय लंगर की नेहा व डारी खुर्द की शैलेन्द्र और तृतीय स्थान के पुरस्कार में भैसौली के शिवम, करचलपुर की दीक्षा, दूबेपुर के प्रतीक, जहानाबाद की एंजल व माधवपुर की कंचन रही। जहाँ सभी बच्चों को कॉपी, पेंसिल, जमेट्री बॉक्स सहित अन्य उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार गोदभराई कार्यक्रम में रीता, शिवकुमारी, सोनम, व सुलेखा रही जिन्हें पोषक आहार व फल वितरित किये गये। इसी क्रम में अन्नप्राशन कार्यक्रम में कुल छ नवजात शिशुओं के अन्नप्राशन कराया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल, सीडीपीओ अर्जुन सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला सहित आंगनवाडी कार्यक्रतियों सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By