उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मलवां विकासखंड क्षेत्र के व बिन्दकी विधानसभा के कुम्हरण डेरा मजरे गुनीर में बिंदकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामेश्वर दयाल गुप्ता ने एक दर्जन गरीब परिवारों को बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की आटा दाल तेल आलू बिस्किट ब्रेड बहुत सी राहत सामग्री सामग्री वितरित करते हुए दयाल गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने बाढ़ प्रभावित जनमानस को राहत वितरित करने का निर्देश किया है। जिसमें आज कुम्हरण डेरा के एक दर्जन पीड़ित परिवारों को रहा सामग्री वितरित किया है। इस अवसर पर महंगी निषाद, कमल निषाद, अनिल निषाद, राम जी निषाद, सेक्टर प्रभारी अरुण यादव, राजेंद्र यादव सहित बहुत से लोग रहे। पीड़ित परिवार राजेश निषाद, संतोष निषाद, गेंदा निषाद, रामावतार निषाद, उर्मिला निषाद, गंजे निषाद सहित एक दर्जन परिवार रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By