उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सांई में तीन दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों ने युवक को अगवा करके मारपीट कर बेहोशी हालत में शनिवार की रात घर के बाहर फेंक दिया था। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया। घायल को परिजनो ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सांई गांव निवासी स्व. गंगादीन का 35 वर्षीय पुत्र मनोज को 27 सितंबर की शाम परिवार के ही कल्लू पुत्र रामलाल, अनिल, राजू एवं दो अन्य लोगों ने अगवा कर लिया और उसे ले जाकर दो दिनों तक मारापीटा। बेहोशी की हालत में शनिवार की रात घर के बाहर छोड़कर भाग निकले।
इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर वाले उसे लेकर थाने पहुंचे जहां। पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। घर वालों का कहना है कि वह लोग चालीस वर्षों से घर में रह रहे हैं। कल्लू व उसका परिवार घर को हथियाना चाह रहा है। कई बार थाने जाकर इसकी शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की। जिसके चलते आए दिन कल्लू व उसके घर वाले जान से मारने की धमकी देते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414