उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा शहर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कारागार पूर्व राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी विधायक बिंदकी एवं डीएफओ रामानुज त्रिपाठी मौजूद रहे। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर प्रतीक देकर सम्मानित किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कारागार पूर्व राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी विधायक बिंदकी ने कहा कि समिति जाति, धर्म, राजनीति एवं संप्रदाय से अलग रहकर शासन की नीतियों और जेल मैनुअल के अंतर्गत अपने उल्लिखित कार्यों को संपादित कर रही है। समिति कारागार में बंदियों के कल्याण एवं मुक्त बंदी, निराश्रित महिलाएं एवं असहाय बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । जो कि सराहनीय है। संगोष्ठी में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि समिति द्वारा जनता में कानून एवं पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करते हुए अनवरत सक्रिय रहकर निस्वार्थ भाव से पुलिस प्रशासन एवं आम जनमानस को सहयोग प्रदान कर रही है जिससे समाज में सुरक्षा की भावना तथा विश्वास बढ़ा है । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि अपराध कम हो इसलिए आम जनमानस को जागरूक करना होगा तभी अपराध में कमी आएगी । संगोष्ठी में समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के साथ अपराध निरोधक समिति जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए सेतु का काम करती है।

ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरण ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्टी का कुशल संचालन जयप्रकाश सिद्धराज एवं अरुण जायसवाल एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ सौरभ गुप्ता, अरविंद सिंह पूर्व प्रधान, आचार्य रवि शंकर मिश्रा, केशव राम त्रिपाठी, जवाहर लाल जायसवाल, कैलाश चन्द पुरवार, राधेश्याम हयारण , शशांक गुप्ता गोलू, निर्भय गुप्ता ,अरुण जायसवाल एडवोकेट, दिवाकर जयसवाल, बालमुकुंद शिवहरे, जितेंद्र त्रिवेदी , गौरव गुप्ता एडवोकेट , अनुराग मिश्रा,आशीष मिश्रा, अभिषेक सैनी, मुकुट बिहारी शरण,सुमित पुरवार,वेद प्रकाश गुप्ता ,दिनेश विश्वकर्मा , अभिषेक सैनी , विकास श्रीवास्तव, रमेश अग्रवाल, आशीष अग्रहरी, प्रवीण कुमार अग्रहरी, मनीष जायसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By