उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड डाक बंगले के समीप साइकिल चालक को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्सा चालक सहित तीन लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी स्वर्गीय सज्जाद का 38 वर्षीय पुत्र मेराज जो ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की भांति आज भी वह शहर से सवारी लेकर वह जब कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगले के समीप पहुंचा तभी सामने अचानक साइकिल सवार आ गया।

उसको बचाने के प्रयास में रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे रिक्सा चालक व रिक्से पर सवार मलवा थाना क्षेत्र के तेलियानी गाँव निवासी अर्जुन सिंह की 18 वर्षीय पुत्री साक्षी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेमरहटा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की 18 वर्षीय की पुत्री काजल, सदर कोतवाली क्षेत्र के सूपा गाँव निवासी शइद अहमद की 18 वर्षीय पुत्र शाइबा चार लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By