उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषण आहार वितरण किया जाय, ताकि पोषण स्तर में सुधार आ सके। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाय। महिलाओ, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करे। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। उन्होंने आँगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24, परियोजना कार्यालय सह गोदाम,केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले पेयजल की सुविधा,केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले आंतरिक विद्युतीकरण,केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले बेबी फ्रेंडली शौचालय, पोषाहार वितरण एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती करण, पोषण ट्रैकर के अंतर्गत आधार, गृह भ्रमण एवं बच्चों के वजन फीडिंग, हॉट कुक्ड मील योजना, ई – कवच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनपद मे निर्माणाधीन आँगनबाडी केंद्रो का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता आरईडी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस मे समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए नयी प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एन0 आर0 एल0 एम0, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share