फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर मजरे धर्मपुर में सोमवार की देर शाम पुरानी खुन्नस को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर दम्पति समेत चार लोगों को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार तारापुर गांव निवासी निरंजन पुत्र श्यामचरन 55 वर्ष का गांव के ही रघुनाथ से पुराना विवाद चल रहा था। बताते हैं कि सोमवार की शाम पुरानी खुन्नस को लेकर अंकित, रघुनाथ व उसके परिजनों ने मिलकर घर में घुसकर कमला देवी पत्नी निरंजन 50 वर्ष, अभिषेक 18 वर्ष, पवन 25 वर्ष पुत्रगण निरंजन व निरंजन को लाठी-डण्ंडा व धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमलावरों ने कमला देवी का हाथ तोड़ दिया। वहीं निरंजन के कमर में गंभीर चोटे आई हैं। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक पक्ष से अंकित ने बताया कि शाम रोड पर लगी लाइट को जलाकर वापस जा रहा था
तभी निरंजन, पवन व अभिषेक पीछे से आ गए और उन पर लाठी-डण्डों से वार करने लगे। जिस पर अंकित घायल हो गया। जब कि दूसरे पक्ष के परिजनों का कहना है कि अंकित का परिवार दबंग है पुरानी खुन्नस को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगो के साथ घर पर चढ़कर हमला कर दिया
जिसमें हमारी तरफ से चार लोग घायल हो गए है। उधर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414