उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गाँव गाँव की गलियारों को साफ स्वच्छ रखने के लिए सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संचारी रोगों से फैलने वाले बीमारियों को हराना है। छात्रों को संचारी रोग बचाव के जानकारी दी गई। बच्चों ने रैली में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि बुखार में देरी पडे़गी भारी। गाँव गलियारों हमेशा रखें स्वच्छ। नहीं आयेगी बीमारी घरों में। बुखार आने पर नजदीक अस्पताल में तुरंत भर्ती कराएं। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। मंगलवार को हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग की गोष्ठी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं सीएमओ राजीव नयन गिरि ने फीता काट कर संचारी रोग गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में यदि कोई बीमारी से संक्रमण फैल रहा है तो हसवा और थारियावं सीएचसी प्रभारी डा. अनुपम सिंह सूचित करें। ताकि मौके पर स्वाथ्य विभाग की टीम पहूंच कर मरीजों को देखकर उपचार किया जा सकें। इसके अलावा मेरे तरह वाटर पानी की मशीन लगा दी जायेगी। और हसवा सीएचसी के बैटरी पैनल भी लगा दिया जायेगा। क्योंकि जब कभी बिजली न रहे तो अस्पताल में उजाला बना रहे। जिससे मरीज और कर्मचारियों को परेशानी नहीं उठानी पडेगी। इस गोष्ठी पर सीएमओ नयन गिरी ने आशाओं और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपने अपने में मिट्टी कीचड़, गोबर कीचड़, और नालियों को हमेशा साफ करते रहेगें तो मच्छर से फैलने वालीं डेगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, दिमाग बुखार से बचाव हो जायेगा। और हमेशा साफ भोजन, पानी, फुल कपड़े पहनें, और हैडपंप के पास कीचड़ न रहे। मकान की खिड़कियों में जाली लगा लीजिए। तभी हम सभी लोग स्वास्थ्य रहेगें। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डा. अनुपम सिंह, डा. कुमार आनन्द, डा. खालिद, डा, रिजवान, डा. शहबान, एवं प्रेम चौधरी, हेमचंद्र चौधरी, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By