उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा साइबर अधिकारी एवं क्राइम ब्रांच ऑफीसर के नाम पर फोन कॉल कर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने व एफआईआर दर्ज होने की बात बताकर टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देकर रूपये ऐठने में संलिप्त गिरोह के सदस्य साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत घटित घटनाओं के त्वरित अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर पर वादी विजयपाल की सूचना पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 17/24 धारा 308(7), 318(4), 316(2), 61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट का अनावरण कर संकलित साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त गिरोह के एक आरोपी निखिल सिंह को थाना लालगंज रायबरेली क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी निखिल सिंह शिक्षित है तथा वर्तमान में कम्प्यूटर कोचिंग करता है। आरोपी साइबर अपराध के संगठित गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह द्वारा आम जनमानस को अलग-अलग मो0 नम्बरो से फोन कर स्वयं को साइबर अधिकारी एवं क्राइम ब्रांच का बताकर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने के सम्बन्ध में एफआईआर पंजीकृत होने तथा टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देकर बचाव हेतु रूपये रूपये की मांग की जाती है। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाकर रूपये 57700 का ट्रांजैक्शन कराया गया जिसमें तीस हजार 30187 रूपये होल्ड कराया गया है। आरोपी द्वारा ट्रांजैक्शन की धनराशि जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से कैश करा ली जाती है जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप जनसेवा केन्द्रो के संचालको के बैंक खाते भी फ्रीज/ होल्ड हो जाते है। आरोपी द्वारा सीधे साधे नागरिको को धोखा देकर उनके बैंक खाते/ मोबाइल नम्बर प्राप्त कर स्वयं संचालन किया जाता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
