उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में कई वर्षों की भांति इस बार भी विशाल दंगल एवं मेले का आयोजन किया गया है। दंगल में जिले के लमेहटा, बडागांव, नरैनापुर, उरौली,खटौली के आलवा, पंजाब, हरियाणा, प्रयागराज, बादा, सहित अन्य जिलों से आएं दर्जनों से अधिक पहलवान अपने अपने दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती लड़ते रहे। दंगल में सैकड़ों गावों के लोगों ने पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हुए। इसके अलावा मेले में दूरदराज आई महिलाएँ घरेलू समान की खरीददारी भी करतीं। हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत एकारी गाँव में एक दिवसीय दंगल और मेले का हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल, और मेला देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहतीं। दंगल में लगभग पचास जोड़ी पहलवान ने अपने अपने दाव पेच दिखा कर जनता को लुभाया गया। दंगल की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष मुख लाल पाल ने दंगल का फीता काट कर दोनों पहलवानों में ग्वालियर से भरत और आशीष भिंड की जोड़ी को हाथ मिला कर शुभारम्भ किया गया। जिसमें भरत ग्वालियर विजयी, संदीप राजस्थान एवं लक्षमण दास अयोध्या के बीच हुई। जिसमें अयोध्या विजयी, संजय लौगाव और राजवीर महोबा के बीच हुई, लौगाव विजयी, मेरठ के दिनेश की बीच काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हंसराज फतेहपुर विजयी। राजू बडागांव के गुड्डू महोबा के मध्य कुश्ती शुरू किया गया। जिसमें राज बड़ा गाँव फतेहपुर विजयी हुए। भद्दा नरैनापुर के गोलू चित्रकूट के बीच जमकर दांव पेंच दिखाते हुए भद्दा पहलवान विजयी हुए। ने फतेहपुर महिला पहलवान खुशी एवं पुरुष पहलवान राजबहादुर भदोही के बीच बहुत रोचक कुश्ती शुरू। दर्शकों के बीच महिला पहलवान और पुरूष के काफी देर तक दांव पेंच के बीच फतेहपुर महिला पहलवान विजयी हुई।
दंगल में हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने फतेहपुर विख्यात पहलवान श्रीराम लमेहटा और मोहर सिह झांसी के बीच कुश्ती शुरू करवाया गया। दोनों पहलवानों की जबरदस्त प्रदर्शन के बीच फतेहपुर श्रीराम विजयी हुए। इसके अलावा ग्राम प्रधान बलवीर, कमलेश यादव,ने महिला पहलवानों की जोड़ी को हाथ मिलवा कर दिल्ली महिला पहलवान पूनम के बीच कानपुर की महिला पहलवान खुशबू जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खुशबू कानपुर विजयी। हरियाणा निर्जला एवं मक्खन कश्मीर पुरुष पहलवान के बीच दोनों पहलवानों की कुश्ती काफी रोचक रहीं जिसमें हरियाणा महिलाओं पहलवान विजयी हुई।।वही बब्लू कठवारा के बीच अनिल कानपुर के बीच कुश्ती शुरू हुई। कठवारा बब्लू विजयी हुए।राकेश कलिंजर के बीच सलीम कौशाम्बी के बीच राकेश कलिंजर विजयी। बादल रायबरेली एवं विक्रम लखनऊ के बीच रायबरेली विजयी। भद्दा नरैनापुर फतेहपुर के बीच सफीक अली कौशाम्बी के बीच भद्दा नरैनापुर विजयी‌। अमर बिंदकी और अशोक रतन तारा के बीच अशोक रतन तारा विजयी, रामसेवक फतेहपुर के बीच गोपाल गोरखपुर के बीच फतेहपुर रामसेवक विजयी हुए। इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान पूर्व हसवा ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी एकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू कमलेश यादव, बलवीर यादव, प्रदीप यादव, थारियावं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, दंगल का संचालन राजभवन मिश्रा ने किया। एवं दंगल देर शाम तक दंगल में सैकड़ों की भीड़ मैहजूद रहीं। रात नौटंकी का आयोजन किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By