उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से पिता- पुत्र की उपचार के दौरान मौत हुई है। मामले की जांच पड़ताल करते हुए एसपी धवल जयसवाल एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा एवं सीओ को निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में सभी पटाखे फैक्ट्री में बकरीकी से पड़ताल की जाए। थारियावं सीओ अरूण कुमार राय, थाना प्रभारी अरविंद कुमार एवं हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय ने एसपी के निर्देश पर औरई मजरे भागूपुर, आमापुर जैसे ही पटाखे फैक्ट्री में पुलिस फोर्स को देखकर फैक्ट्री मालिक में हड़कंप मच गया। इसके अलावा देर शाम को बिलंदा गाँव और हसवा कस्बे के अल्फू पटाखे फैक्ट्री मालिक के यहाँ पुलिस फोर्स के पहूंचने पर हड़कंप मच गया।

सीओ अरूण कुमार राय ने मौके पर पटाखे बनाने का लाइसेंस,पटाखे गोदाम, अग्नि शमन यत्र, एवं मानकों की बारीकी से फैक्ट्री मालिक अल्फू से पुछताछ किया गया। और सीओ ने कहा कि अधूरे मानकों पुरे करने के कडें निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीओ ने पटाखे फैक्ट्री मालिक को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कि नाबालिक बच्चों से पटाखे फैक्ट्री में कार्य न करवाने की हिदायत दिया गया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि औरई मजरे भागूपुर फैक्ट्री मालिक के यहाँ एसपी धवल जयसवाल ने छापे किया गया। सभी मानकों की जांच पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा आमापुर, हसवा, बिलंदा आदि गाँव में पटाखे फैक्ट्री मालिक के यहाँ निरीक्षण करते हुए बताया गया है कि सभी मानकों को पुरे करने के बाद ही पटाखे बनाने के आदेश दिए जायेगे। अगर कोई भी पटाखे फैक्ट्री मालिक के यहाँ अनियमित पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By