उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के समीप चलती ट्रेन से यात्री गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एटा जनपद के पुंगाई थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी भजन लाल का पुत्र शिवराज मिर्जापुर विंध्याचल से दर्शन कर वापस ट्रेन से अपने घर के लिए लौट रहा था। जब ट्रेन कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली के समीप पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ सफर कर रहे परिजनों ने हादसे की जानकारी टीटी को दिया।

तुरन्त टीटी ने हादसे की सूचना ज़िम्मेदारों को देते हुए ट्रेन रुकवा कर परिजनों उतारा। घायल यात्री को परिजनों के साथ सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही घायल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे घायल के चाचा राम शरन ने बताया हम लोग मिर्जापुर जनपद के विध्याचल दर्शन करने गए थे। वापस घर लौटते समय चलती ट्रेन से नीचे गिरकर भतीजा शिवराज घायल हो गया है। उसको इलाज के लिए पहले यहाँ लाया गया अब डॉक्टर कानपुर भेज रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By