उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में पुलिस की कस्टडी में कथित एटीएम ठग की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाकर थाने में जमकर हंगामा किया। एसपी ने लापरवाही बरतने पर इन्स्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले में एएसपी को जाँच सौंपी गई है। घटना जिले के अस्थाई राधा नगर थाने की है। परिजनों के मुताबिक़ बृहस्पतिवार को राधा नगर पुलिस एटीएम से धोखाधड़ी करने के आरोप में 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर थाने लाई थी। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोडने के नाम पर परिजनों से तीन लाख रुपए की डिमांड की। जब परिजनों ने तीन लाख की डिमांड नहीं पूरी की तो उसे चार दिनो तक हिरासत में रखकर पीट पीटकर मार डाला।
मृतक की माँ राम दुलारी ने पुलिस पर तीन लाख की मांग नहीं पूरी करने पर पिटाई से बेटे की मौत का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। बता दें कि कथित आरोपी सत्येंद्र कुमार ललौली थाना क्षेत्र के कीर्ति खेडा गाँव का रहने वाला था। वह पाँच भाइयो में सबसे छोटा था। जो मेडिकल लाइन में एमआर का काम किया करता था। उसका बड़ा भाई अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। दूसरे नम्बर का भाई अरविंद कुमार सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात है। तीसरे नम्बर का भाई रवींद्र कुमार सेना में तैनात है। चौथे नम्बर का भाई धीरेन्द्र कुमार शिक्षा विभाग में बाबू है।
मृतक के बड़े भाई अरविंद कुमार ने बताया की बृहस्पतिवार को राधा नगर पुलिस उसके भाई सत्येंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर थाने ले गई थी। जब मुझे सूचना मिली तो मई अगले दिन राधा नगर थाने पहुँचा। पुलिस ने मुझे बताया की आपके भाई पर एटीएम से धोखाधड़ी के 18 मामले है। अगर आप मुझे तीन लाख रुपए दे देते हो तो मैं आपके भाई को छोड़ दूँगा। फिर मैंने कहा की अभी तो इतने रुपए की व्यवस्था मई नहीं कर सकता हूँ। फिर शनिवार की शाम मेरे भाई ने एक सिपाही के मोबाइल से फ़ोन किया। उसने मुझे बताया की पैसो का इंतेज़ाम कर मुझे यहाँ से जल्दी छुड़ाकर ले जाओ नहीं मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। तभी आज सुबह मेरे पास फ़ोन आया की आपके भाई की तबियत ख़राब होने से मौत हो गई। मेरा भाई पूर्ण रूप से स्वस्थ था। पुलिस वालों ने उसे पीट पीटकर मार डाला।
वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की आज सुबह अस्थाई थाना राधा नगर में 27 वर्षीय सतेंद्र कुमार की अचानक तबियत ख़राब होने पर ज़िला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने सतेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक सत्येंद्र कुमार लालौली थाना क्षेत्र के कीर्ति खेड़ा गाँव का रहने वाला था। थाना कोतवाली में दर्ज मु0अ0स0 765/22 धारा 417, 420 में वह वांछित था। उसे पूछताछ के लिए राधा नगर पुलिस ने हिरासत में लिया था। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा तथा पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी में कराया जाएगा। लापरवाही बरतने में इन्स्पेक्टर सुनील कुमार सिंह, सब इन्स्पेक्टर विकाश सिंह व कांस्टेबल देवेंद्र यादव को सस्पेंड़ कर दिया गया। पूरे मामले की जांच एएसपी से कराई जा रही है। कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही घटना लक्रम की मजीस्टीरियल जांच भी कराई जाएगी।