उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कैथ पुरवा गाँव के समीप बीती देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई और बाइक पर साथ मे सवार साला बाल-बाल बच गया। जिससे मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोधनपुर गांव निवासी झूरी रैदास का 25 वर्षीय पुत्र अंकित की शादी तीन वर्ष पूर्व कैथ पुरवा गांव निवासी स्व0 बाबूलाल की पुत्री के साथ हुई थी। बताते हैं कि बुधवार की शाम वह अपनी ससुराल गया था। तभी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा अनूप ने बताया कि उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या हुई है। उसने मृतक के साले राजा सहित परिवार के अन्य लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By