उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र के मलाव गाँव में सरकारी जमीन में दबंगों ने जबरन कब्जा करके टीन शेड डाल रहे थे। तभी बगल में निवास कर रहे दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडो से हमला कर दिया। वही मार-पीट में आठ लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलावं गाव में कई दिनों से सरकारी जमीन में कब्जा करने को लेकर विरोध चल रहा था। कई बार इस जमीन में दोनो पक्षों में मार-पीट गाली गलौज होता रहता था। गाँव वाले बताते हैं कि बगल में गोविंद मौर्य की बैनामा की जमीन थी। और बगल में एक सरकारी जमीन खाली पडीं हुई है। उसी में पुरानी रंजिश के चलते आपस में लड़ाई झगड़ा होता रहता हैं। वही कल दूसरा पक्ष मेवालाल मौर्य सरकारी जमीन में कब्जा करके टीन शेड लगा रहे थे।तभी इसका विरोध गोविंद मौर्य ने किया तो कहा सुनी हो गई। तभी पहला पक्ष गोविंद मौर्य ग्राम प्रधान से शिकायत किया और गावं के कुछ सम्मानित लोगों को जोड़ कर आपस में सुलह समझौता करवाने की बात कही और लोगों को सुबह आने के लिए कहें कर घर चला आया। तभी सुबह ग्राम प्रधान ने गांव के दोनों पक्षों को समझौता न करने पर आपस में लाठी और डंडे चलने लगे। और गाँव के लोग इकट्ठा हुए और आपस में समझौता में सरकारी जमीन में कब्जा करने को माना कर के चले आए। लेकिन वही कुछ समय के बाद दूसरा पक्ष फिर से कब्जा करने लग गए। यह देख पहला पक्ष से बनवारीलाल मौर्य और रिंकू मौके पर गए । और फिर से कब्जा करने की बात कही तो दूसरा पक्ष पहले से ही लडाई करने मे तैयार ही था। और तभी कुछ लोग आए और पकड कर लाठी-डंडा से मरना शुरू कर दिया। वही यह देख पारिवारिक सूरज भान मौर्य और सरिता देवी,प्रीति मौर्य मार खाते देख छुड़वाने की प्रयास करने में जुट गई। ,लेकिन मारपीट में दबंगों ने नवरात्रि के नौ दिन ब्रत रहे रही प्रीति को भी लाठी डंडा से मरना शुरू कर दिया। वही सरिता भी बीच मे आई तो उसे भी मरना शुरू कर दिया। जिसमें पहले पक्ष से प्रीति देवी घायल हो गई। और सरिता देवी, बनवारीलाल, सूरजभान मौर्य घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अरुण कुमार मौर्य, विकास घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए थरियाव स्थित सरकारी स्वास्थ केंद्र लेकर गए जहाँ से डाक्टरों ने सरिता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By