उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में माँ दुर्गा के पाडालों में अष्टमी पर्व पर दूर दराज के आसपास के दर्जनों गाँव से भक्तों ने हलवा और पुरी-शब्जी प्रसाद ग्रहण किया। माताएँ और बहनों एवं बच्चों ने हलवा और पुरी शब्जी लेने के लिए लम्बी कतारों में खड़े होकर प्रसाद ले रहे थे। माँ और बहनों ने माँ के दरबार में पूजा करते हुए परिवार की सुख -शांति के लिए मन्नत किया। इसके अलावा मेले में महिलाओं ने घरेलू उपयोग के लिए जमकर खरीदारी की गई। वही बच्चों ने चाऊमिन, बैरगर, चाट -समोसे, गोलगप्पे और जलेबी खा कर आनन्द लेते हुए नजर आ रहें थे। महमदपुर नेवादा गाँव में 25 वर्षों से लगातार नवरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कमेटी के भक्तों द्वारा माँ के दरबार में शुबह और शाम को आरती और पूजा अर्चना की गई। प्रसाद वितरण किया गया है। साथ ही साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। गाँव के पवनेश मौर्य, अनिल मौर्य, नंद किशोर सविता आदि श्रदालुओं ने बताया कि हर वर्षों की तरह नवरात में अष्टमी पर्व के दिन सुबह से मेला लग जाता है।जो कि देर शाम को मेला समाप्त हो जाता है। और दोपहर के बाद से ही सैकड़ों श्रदालुओं की भीड़ भंडारे का प्रसाद लेने के लिए लाइन खड़े होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। गाँव के अलावा दर्जनों गाँव के सैकड़ों श्रदालुओं की भीड़ प्रसाद लेने के लिए पहूंचते है। माँ और बहनों के अलावा बच्चे भी बड़ी संख्या हलवा और पुरी-शब्जी खाते हैं। और माँ भवानी, माँ, दूर्गा, के जय कारे लगाएं जाते। और भंडारे में गाँव सहित अन्य श्रदालु दान भी करते है।इस मौके पर राजकुमार मौर्य, संजय गौतम, महेंद्र राजपूत, मुरली मौर्य, इंदसेन राजपूत, महिपाल मौर्य, विजय दिवाकर, विजय पाल, रजनी गौतम रामचंद्र राजपूत, संतराम दिवाकर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414