उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मोबाइल सिम एजेन्ट द्वारा कूटरचित तरीके से ग्राहक के नाम से अतिरिक्त सिम निर्गत कर आर्थिक लाभ हेतु साइबर अपराधी को विक्रय करने में संलिप्त आरोपी/एजेण्ट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 12/2024 धारा 318(4)/ 78/ 238/ 61(2)/ 356(3) बीएनएस व 67ए/66डी आईटी एक्ट की विवेचना से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम के सत्यापन से मोबाइल सिम एजेण्ट द्वारा कूटरचित तरीके से ग्राहक के नाम अतिरिक्त सिम निर्गत कर स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु साइबर अपराधी को विक्रय करने में संलिप्तता प्रमाणित होने पर आरोपी/ एजेण्ट प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के दंदौली गाँव निवासी जगतपाल यादव का 28 वर्षीय पुत्र हरिकेश यादव से बरामदगी मोबाइल सिम आवंटन एवं कूटरचित सिम निर्गत करने में उपयोग 2 मोबाइल फोन कीपैड व एण्ड्रायड, सिम कार्ड जियो कम्पनी 21 अदद, सिम कार्ड वोडाफोन कम्पनी 08 अदद, सिम कार्ड एयरटेल कम्पनी 13 अदद, सिम कार्ड बीएसएनल कम्पनी 01 अदद, फिन्गर बायोमेट्रिक मशीन01 अदद के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई अपराध धारा 318(3), 338 बीएनएस व 66सी/66डी आईटी एक्ट व धारा 20/21 भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1885 में न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी हरिकेश यादव इण्टरमीडिएट तक पढ़ा है करीब 6 वर्ष से मोबाइल सिम कम्पनियों के एजेण्ट के रूप में कार्य करता है। आरोपी को मोबाइल कम्पनी द्वारा निर्गत एजेण्ट आईडी से गांवों में घूम कर मोबाइल सिम विक्रय/ पोर्ट किया जाता है। आरोपी वोडाफोन, जियो एवं एयरटेल मोबाइल कम्पनी का रिटेलर है। आरोपी द्वारा ग्राहको से बायोमेट्रिक मशीन पर अलग अलग बहाने से दो से तीन बार अंगूठा लगवाकर ग्राहक को सिम निर्गत करने के साथ ही उसी के नाम पता पर अतिरिक्त सिम निर्गत कर लिया जाता है। आरोपी द्वारा कूटरचित तरीके से निर्गत अतिरिक्त सिमों को स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को विक्रय कर दिया जाता है। आरोपी एजेण्ट हरिकेश द्वारा कूटरचित तरीके से निर्गत अतिरिक्त सिम का प्रयोग अभियुक्त प्रदीप कुमार सोनकर द्वारा अपनी पहचान छिपाते हुये आपराधिक कृत्य में प्रयोग किया गया। आरोपी एजेण्ट हरिकेश द्वारा कूटरचित तरीके से निर्गत अतिरिक्त सिमों की डिटेल सम्बन्धित कम्पनियो से प्राप्त की जायेगी। आम जनमानस से अपील की जाती है कि नया मोबाइल सिम क्रय करते समय या प्रयोग किये जा रहे सिम को किसी अन्य कम्पनी में पोर्ट कराते समय तथा आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खातों से धनराशि आहरित करने के समय रिटेलर/ एजेण्ट द्वारा बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा एक से अधिक बार लगवाने की स्थिति में सावधानीपूर्वक जाँच परख कर ले तथा प्राप्त होने वाले मैसेजो को भी भली भांति पढ़ने के बाद ही पुनः अंगूठा लगाये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By