उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी के मुकदमें का आरोपी जो मुम्बई में लुकछिप कर रह रहा था। उसके परिजनों द्वारा उसके अपह्रत होने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, को किया गया बरामद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण थाना कोतवाली द्वारा सलमान पुत्र गुफरान निवासी उत्तरी मुराइनटोला को किया गया बरामद । थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा शवीना पत्नी गुफरान अहमद निवासी उत्तरी मुराइनटोला के द्वारा अपने पुत्र सलमान पुत्र गुफऱान को बहला फुसला कर गायब कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 925/2022 धारा 365 भादवि 03 लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाई में अभियुक्त/गुमशुदा को रामनगर बाजार मीना कलेक्शन थाना रामनगर डोंबिवली ईस्ट, जनपद थाणे राज्य महाराष्ट्र से बरामद कर आज 15 अक्टूबर को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लाया गया। प्रारम्भिक छानबीन व जानकारी से यह तथ्य प्रकाश में आय़ा कि सलमान उपरोक्त के द्वारा फरहान पुत्र शफी मोहम्मद निवासी दक्षिणी मुराइनटोला से 5 लाख रुपए लिए थे जिस संबंध में फरहान द्वारा थाना कोतवाली पर सलमान के विरुद्ध मु0अ0स0 797/2022 धारा 420/406/504/506 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था। उसी मुकदमें से बचने के लिए, फरहान उपरोक्त एवं उनके परिजनों को फसाने के लिए सलमान उपरोक्त मुम्बई मे छुप गया था, उसके परिजन द्वारा अपह्रत होने का मुकदमा पंजीकृत करया गया था।अभियुक्त/अपह्रत को बरामद कर नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414