उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बहुवा रोड पर बने ओवर ब्रिज के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही चालक घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के गोझ गांव निवासी पिंटू की 27 वर्षीय पत्नी निशा देवी अपने 22 वर्षीय देवर राकेश कुमार पुत्र राम शरण के साथ बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए जा रही थी। जब वह राधा नगर थाना क्षेत्र के बहुवा रोड रोड़ पर बने ओवर ब्रिज के समीप पहुंची तभी ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी निशा देवी की दर्दनाक मौत हो गई वही देवर घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के परिजनों ने बताया की शहर के अस्पताल में रिश्तेदार भर्ती था। उसी को देखन अपने देवर के साथ बाइक से आई थी तभी रास्ते में हादसा हो गया जिसमें निशा देवी की मौत हो गई और उसका देवर राकेश घायल हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414