उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के सरगना/ पच्चीस हजार रूपये का इनामिया आरोपी व सहयोगी सदस्य के साथ गिरफ्तार उसके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व कूटरचित दस्तावेज व स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस ने थाने पर पंजीकृत अभियोग अ0सं0 06/2024 धारा 406, 420, 507, 467, 468, 471 व 120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट की विवेचनात्मक कार्यवाई में घटना के मास्टर माइंड इनामिया वांछित आरोपी अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान को सहयोगी सदस्य/ अभियुक्त हरीश सहित जिला कारागर में निरूद्ध गिरोह की सदस्या गरिमा सिंह से मिलाई हेतु आने की प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाई करते हुये पीछा कर थाना औंग गेट हाइवे से गौतमबुद्धनगर (नोएडा) दादरी थाना क्षेत्र के नयादरगंज महेन्द्र डेरी वाली गली निवासी धर्मपाल शर्मा के पुत्र अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान व थाना दादरी गग थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द निवासी रणवीर सिंह के पुत्र हरीश को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई अमल में लाई जा रहीहै। आरोपी अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान साइबर गिरोह का मास्टरमाइंड / सरगना है। आरोपी अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान के गिरोह के दो सदस्य विशाल शर्मा व गरिमा सिंह पूर्व में गिरफ्तार होकर जिला कारागार में निरूद्ध है। अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान के विरूद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट निर्गत है तथा जनपदीय स्तर पर आरोपी के विरूद्ध 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। आरोपी के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ नगर, अलीगढ़ एवं फतेहपुर में साइबर अपराध सहित अन्य अपराधिक अभियोग पंजीकृत है। आरोपी अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान सह-अभियुक्तो के साथ मिलकर वादी मुकदमा के बैंक खाते पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मोबाइल नम्बर लिंक कराते हुये चेक बुक व एटीएम प्राप्त करने तथा यूपीआई लिंक कर ट्रांजेक्शन किया गया है। इस गिरोह द्वारा इन्श्योरेन्स पालिसी व बैंक खातों में कूटरचित व फर्जी दस्तावेज के माध्यम से नामिनी बनकर उनके मोबाइल नम्बर की डुप्लीकेट सिम, टीएम चेकबुक आदि प्राप्त कर खाते में बची हुई रकम को ट्रांसफर कर लिया जाता है। गिरोह के मास्टरमाइंड अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान एवं सदस्य/ अभियुक्ता गरिमा सिंह जनपद हापुड़ नगर से वर्ष 2023 में साइबर अपराध में जेल जा चुके है। आरोपी अमित शर्मा उर्फ विक्रान्त प्रधान एवं सह अभियुक्तो के बैंक खातों पर एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न जनपद/ प्रान्तो से शिकायत दर्ज है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414