उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के टेकारी गांव में जमीन और धान के बटवारे को लेकर हुई कहासुनी में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और उसकी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मृतक धर्मेंद्र और उसकी पत्नी 24 वर्षी रोली देवी का जमीन बटवारे और धान के बटवारे को लेकर दोपहर विवाद छोटे भाई हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी बूंदी लाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों को दौड़ा दौड़ाकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद जिसने खूनी मंजर देखा वह दंग रह गया। वही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि छोटे भाई ने बड़े भाई और उसकी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे भाई की मौके पर मौत हो गई वही भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि भैस बेची गई थी उसी पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी बूंदीलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By