उत्तर प्रदेश फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अर्न्तजनपदीय दो शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया है चोरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटर साइकिल व एक अदद अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की 6 अदद मोटरसाईकिल व 1 अदद अवैध तमंचा 315 मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के 2 बाइक चोर 28 वर्षीय शीनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम अड़ारूपुर मजरे बैगांव थाना क्षेत्र व 20 वर्षीय हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी मडईहार मजरे बैगांव थाना क्षेत्र को मधुकरी आश्रम ग्राम नौबस्ता से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साइकिल संख्या- UP71 AJ 1587 स्पेलेण्डर प्लस रंग सफेद नीली पट्टी। मोटर साइकिल UP71 Q 6178 हीरो पैशन प्रो रंग काला। मोटर साइकिल संख्या- UP70 BQ 6568 हीरो होण्डा हंक रंग काली। मोटर साइकिल संख्या- UP33 AF 0252 हीरो पैशन प्रो। मोटर साइकिल संख्या- UP71 AA 9086 होण्डा साइन रंग काही। मोटर साइकिल बजाज कम्पनी का लोगो बना हुआ है जिसपर RC200 अंकित है, जो हल्का नारंगी लाल रंग का है, जिसका रजिस्ट्रेशन MH04KT6005 है। एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर सुल्तानपुर घोष थाने पर मु0अ0सं0 162/2024 धारा 317(2), 317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By