उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ऐतिहासिक हसवा कस्बे में स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला आयोजन किया जा रहा है। रामलीला के नौवें दिन भरत मिलाप लीला का आयोजन किया जाएगा और भरत मिलाप की झांकी-रथों का भ्रमण नगर के विभिन्न रास्ते हो कर झाकियां निकाली जायेगी। बृहस्पतिवार को देर शाम हसवा चौकी परिसर में सदर एसडीएम प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार राय एवं श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी हसवा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष उदयभान सिंह, मंत्री पूरन सिंह ,सहायक संरक्षक कौशलेंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष आशीष साहू और विक्रम सिंह तथा रामलीला कमेटी की वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक की गई। तथा बैठक में स्पष्ट किया कि तय समय पर भरत मिलाप के रथ हसवा नगर के विभिन्न रास्ते से निकल कर भ्रमण करेंगे। और राम भरत मिलाप होने के बाद रामलीला मैदान में आगे की लीला संपन्न होगी। बैठक के बाद सदर एसडीएम प्रदीप रमन, नायाब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, सीओ अरूण कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों ने कस्बे में पहूंच कर भरत मिलाप के रूट का निरीक्षण किया। तथा रास्तों के बारे में भी मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत भी किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि भरत मिलाप के दिन रास्तों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही कमेटी के सदस्यों का उत्सवर्धन भी करें। जिससे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भरत मिलाप का सुंदर ढंग से नगर में भ्रमण हो सकें। जिससे भरत मिलाप की लीला भी संपन्न हो सकें। इसके मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय, लेखपाल सुशील कुमार, प्रवीन चौधरी, सहित अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By