उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में शासन की मंशा के अनुरूप दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत उज्ज्वला के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निःशुल्क एल0पी0जी0 गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाने हेतु जिला पूर्ति कार्यालय मे जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर की अध्यक्षता में समस्त गैस एजेंसियो के मैनेजरों एवं सेल्स आफिसरो के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजनान्तर्गत ई0के0वाई0सी0 पूर्ण करा चुके उपभोक्ताओं को ही निःशुल्क गैस रिफिल किया जाय, शेष उज्ज्वला गैस उपभोक्ता, जिनके द्वारा अभी तक ई0के0वाई0सी0 नहीं करायी गयी है, वे उज्ज्वला गैस लाभार्थी निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने से पहले प्रत्येक दशा में अपनी ई0के0वाई0सी0 नजदीकी बैंक में या संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर पूर्ण करा लें, ताकि निःशुल्क रिफिल सिलेंडर का लाभ मिल सके और उसकी सब्सिडी लाभार्थियों के खाते में भेजी जा सके। इस मौके पर गैस एजेंसियों के पदाधिकारी एवं सेल्स ऑफिसर सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414