उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गाँव के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगे विशाल मेले में क्षेत्र के गाँव से मेला देखने वालों की अपार भीड़ देखने को मिली। बताते है विगत 200 वर्षो से यह ऐतिहासिक मेला लगता चला आ रहा है। जिसका दशहरा पर्व पर मेले शुभ आरम्भ होता है तो करवा के दिन मेले का समापन होता है। मेले के समापन से दो दिन पूर्व क्रिस्टा आई० वी० एफ० सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ कैम्प में डॉक्टरों की विशीष टीम ने मरीजों को निशुल्क के सलाह दिया तो वहीं शुगर व बीपी की जांचें भी मुफ्त की गईं। स्वास्थ कैम्प को सफल बनाने के लिए कानपुर जनपद से डॉक्टर किर्ति गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, आर्यन पाल, अवनीश, मनीष, आशीष मिश्रा द्वारा कैम्प में पहुंचे मरीज़ों का स्वास्थ परीक्षण कर उनको सन्तुष्ट किया गया। मेले में पहली बार लगे स्वास्थ कैम्प को देखकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नज़र आया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414