उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के रेल बाजार स्थित कोचिंग सेंटर व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र व आईसीटीसी टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें रक्त केंद्र परामर्शदाता दीपाली वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान व उसकी महत्व के बारे में बताया गया परामर्श दाता ने बताया कोई भी 18 से 65 साल का स्वस्थ व्यक्ति जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 से ऊपर है रक्तदान कर सकता है रक्तदान पूरी तरह से एक सुरक्षित प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति किसी की जिंदगी तो बचाता ही है साथ ही स्वयं भी कई बीमारियों से बच सकता है। रक्तदान हमेशा पंजीकृत रक्त केंद्र में ही करना चाहिए, जिससे स्वयं को कोई दिक्कत ना हो साथ ही लोगों को सुरक्षित रक्त मुहैया हो सके ।

रक्तदान जागरूकता शिविर में 43 बच्चो ने रक्तदान करने की इच्छा जागृत करते हुए अपने रक्तसमूह की जांच करवाई और रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की इच्छा जाहिर किया। आईसीटीसी परामर्शदाता नीतू यादव शीलू गुप्ता व अतुल जायसवाल द्वारा एचआईवी के बारे में जागरूक किया गया एचआईवी छूने व साथ खाने से नहीं फैलती है। एचआईवी संक्रमित रक्त असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित सुई से फैलता है। इससे बचाव अति आवश्यक है जिला चिकित्सालय में इसकी जांच व इलाज निशुल्क तरीके से किया जाता है। साथ ही परामर्शदाता द्वारा सिफलिस व अन्य यौन जनित रोगों व उसके बचाव के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इस मौके पर कोचिंग सेंटर से गुरूमीत सिंह, आनंद मौर्य, विपिन सिंह, शनि श्रीवास्तव, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से सहायक गोविंद सिंह, मेंडिकल कॉलेज से छात्र वंदना ,प्रिया उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By