उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना पुलिस टीम व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची नाजायज शराब व 06 कुंतल लहन बरामद किया गया। आज 19 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हथगांव पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा आलेमऊ गाँव में दबिश देकर अवैध शराब निष्कर्षण करते हुये थाना क्षेत्र के आलेमऊ गाँव निवासी दुखी पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रज्जन पासवान और उसके 33 वर्षीय बड़े भाई हरछठी पासवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 कुंतल लहन व 60 लीटर अवैध कच्ची शराब और उपकरण के बरामद कर उनके विरुद्ध थाने पर मु0अ0सं0 208/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By