उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के खलील नगर मोहल्ले के समीप स्थित निर्माणधीन आईटीआई की इमारत में काम कर रहा मजदूर बजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। साथियो।को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जनपद के सीपत थाना क्षेत्र के गुडी गांव निवासी मनी शंकर का 20 वर्षीय पुत्र दुर्गेश विगत 6 माह से सदर कोतवाली क्षेत्र के खलील नगर मोहल्ले के समीप स्थित आईटीआई की निर्माणधीन इमारत में काम कर रहा है। आज सुबह काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आकर वह झुलस गया। साथियों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414