उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र में कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक उत्तम सिंह की अगवाई में 1008 श्री फाल्गुन गिरी महाराज की अनुकंपा से श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित विराट कवि सम्मेलन में जहां एक और कोच के चर्चित कवि राम भदावर ने अपनी रचनाओं से हंगामा खड़ा किया। तो वहीं लोकसभा तक पहुंचने वाली पंक्तियों के कवि अर्जुन सिंह चांद के गीत और गजलें सुनकर श्रोता झूम उठे। सभी कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से कवि सम्मेलन को गरिमा प्रदान की। कवि सम्मेलन का शुभारंभ विधायक कृष्णा पासवान ने किया। शनिवार को देर शाम सरस्वती बंदना के पश्चात किशुनपुर की महिमा पर रचना सुनाते हुए कवि सम्मेलन के संयोजक शिव शरण बंधु ने पढ़ा-जहां धार यमुना की चढ़ती उतरती, किशनपुर की धरती, किशनपुर की धरती। संसद से सड़क तक गूंजने वाली पंक्तियों के कवि झांसी से पधारे अर्जुन सिंह चांद ने सुनाया-लश्कर भी तुम्हारा है, बसरदार तुम्हारा है, तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है। जाने माने संचालक एवं अवधी हास्य शिरोमणि अशोक सिंह बेशरम ने शानदार संचालन के साथ-साथ जबरदस्त रचना पाठ किया-मैं इक मजदूर हूं मुझसे न बोला झूठ जाएगा, अगर सच बोल दूं तो ठेकेदार मुझसे रूठ जाएगा, इसी सच झूठ में उलझी मेरी गूंगी गुनहगारी, मुझे लगता था कि बनते ही वो पुल टूट जाएगा। कवयित्री प्रतिभा यादव बलिया ने सुनाया पलकों पे कोई ख्वाब सजा कर तो देखिए, दिल में किसी का प्यार बसा कर तो देखिए, जीने को जिंदगी का मजा आ ही जाएगा, दुश्मन को भी गले से लगा कर तो देखिए। बौखल ने हास्य के माध्यम से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया-किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए, सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए, ये किसी शख्स को दोबारा न मिलने पाए, प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए। शिवम हथगामी-बिना चश्मे की मेरी मां मुझे पहचान लेती है। हास्य कवि धनंजय शाश्वत ने भी शानदार काव्य पाठ किया-जिसने विवाह करके बीवी साथ न रक्खी, नारी सम्मान का वो अब नारा लगा रहे हैं। इस मौके पर विधायक के साथ साथ चेयर मैन गीता सिंह, एसडीएम अजय कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, थानाध्यक्ष हेमंत मिश्र पंकज पाल आलोक सिंह गोलू, पंकज पाल, ठाकुर राकेश सिंह आदि अनेक विशिष्ट लोग श्रोता के रूप में उपस्थित रहे। कमेटी की ओर से अध्यक्ष उत्तम सिंह,कुंवर धनंजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल, रमेश चंद्र शुक्ल, शुभम सिंह, अग्रवाल, मृत्युंजय अग्रवाल, रामकृष्ण अग्रवाल, अमन सिंह, राजा अग्रवाल, हरिओम यादव, अविरल अग्रवाल आदि ने रचनाकारों को फाल्गुन गिरि महाराज की प्रतिमा भेंट करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By