उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पड़री गाँव में संदिग्ध अवस्था में गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतिका के भाई ने पति व ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मार डालने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव निवासी राम प्रताप की पुत्री नीलम ने पड़री गांव निवासी कपिल के साथ 2020 में शादी कर लिया था वह आठ माह की गर्भवती भी थी। जिसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई भगवन ने बताया कि शादी के बाद से ही पति बाइक, दहेज में इक्यावन हजार रूपए, सोने की चेन को लेकर आए दिन बहन को प्रताड़ित करता था। उसकी बहन आठ माह की गर्भवती थी और कुछ दिन पूर्व उसने बहन के पेट में लात मार दिया था जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इलाज न होने के कारण बहन की मौत हो गई। मृतिका के पति कपिल का कहना है कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By