उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवई गांव के समीप सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तो उनकी शिनाख्त रविवार की सुबह मृतक के चचेरे भाई ने करते हुए बताया कि अजय पुत्र मुन्नालाल निवासी पधारा थाना बकेवर जो पंद्रह अक्टूबर को घर से निकल गया था। जिसका कोई सुराग नही लगा वह सत्रह अक्टूबर को कल्यानपुर थाने के मवई गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसे सरकारी एंबुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोबाइल में मृतक की निकली फोटो के आधार पर पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई सूरज ने शव की शिनाख्त किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By