साकिर अंसारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले में उस समय हडकंप मच गया जब कच्चे गारे से बना तीन मन्जिला मकान भरभरा कर गिर गया। ग्रह स्वामी को जेसै ही मकान गिरने का आभास हुआ वैसे ही ग्रह स्वामी परिवार को लेकर बाहर निकल गया। जिससे जनहानि होने से बच गई। मगर गरीब का माली बहुत नुकसान हुआ है। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि गृह स्वामी को अपनी और अपने परिजनों की जान बचाने के शिवा मौका ही नही मिला कि माकान में रखा हुआ कोई भी समान निकाल पाता गनीमत रही कि मकान गिरने का ग्रह स्वामी को एहसास हो गया जिससे सभी परिजनों की जान बच गई। और घर मे रखी सारी गृहस्ती मकान के मलवे में दब गई।

ग्रह स्वामी तशलीम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की जब मकान गिरा उस समय घर मे कुल 6 लोग मौजूद थे मेरे दो बच्चे व मेरे भाई के दो बच्चे और हम पति पत्नी हमने सभी को मकान गिरने से पहले घर से बाहर निकाल लिया था सभी सुरक्षित है। मैं पुराने कपड़ो को गाँव देहात की बाज़ारो में दुकान लगाकर बेच कर अपना और अपने परिवार का किसी तरह जीवन यापन कर रहा था। अब गरीबी में सर छिपाने के लिए छत भी छीन गई। वैसे राजस्व की टीम जाँच करने आई थी देखते है क्या सहायता मिलती है।

By