उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की चांदपुर थाना पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी किया गया लोहे का सामान बरामद। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियो व अपराधों की रोकथाम तथा तलांश वांछित/वारन्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन हेतु चलाये जा रहे अभियान में 20 अक्टूबर को थाना चांदपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान रूबी गेस्ट हाउस के पास प्रमोद कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद नि० ग्राम गोडाईन पुर थाना चांदपुर के घर से चोरी के लोहे सामान 02 अदद थ्रेसर साफ्ट, 01 अदद लोहे की पटिया, 01 अदद हिंच की राड, 021 अदद लोहे की कुसिया, 02 अदद ट्राली के पिन, 01 अदद सरिया छड की तलाश के दौरान प्रमोद कुमार व अन्य लोगो की मदद से चोरी का सामान ले जा रहे दोनो चोर सुनील पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष नि० अमौली थाना चांदपुर व गाँव सुनील पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 32 वर्ष को रोककर अपना सामान पहचानकर पुलिस को सूचना की गयी थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर माल व आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/24 धारा 331 (4)/305/317 (2) BNS पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By