उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समय से संबंधित विभाग करे, आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में नहीं आने पाए। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के उद्योग लगाने के लिए प्राप्त आवेदनो को नियमानुसार कार्यवाई कर ऋण मुहैया कराया जाय। उद्यमियों द्वारा उठाई गई शिकायतो का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ एवं सकारात्मक सहयोग के साथ नियमानुसार हल कराए। औद्योगिक ईकाइयों के श्रमिको के लिए डिस्पेंसरी का संचालन के लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव की मंजूरी मिल गयी है। कैंची मोड़ के पास का अंडरपास एवं सर्विस लेन तथा नाले का निर्माण एनएचआई विभाग तत्परता से करवाये। बिंदकी टाउन से निर्गत 11केवी के दक्षिणी फीडर का लोड बांटने हेतु नये 11 केवी फीडर का निर्माण मुगल रोड पर बिंदकी टाउन पावर हाउस से सम्राट मोड तक किया जाना है, के लिए सड़क चौडीकरण का कार्य किया जाना है, हेतु अधिशासी अभियंता सीडी–2 पीडब्लूडी द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क अतिक्रमण का एक भाग हटाया गया है दूसरे भाग के लिए उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर शीघ्र अतिक्रमण हटाकर सड़क चौडीकरण का कार्य कराने के निर्देश सम्बंधित को दिये। इस अवसर उप जिलाधिकारी बिंदकी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, एनएचआई के पदाधिकारी सहित अधिकारीगण एवं उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By