उत्तर प्रदेश जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र के औंता गाँव में बीती 29 सितंबर को एक कलयुगी पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर अज्ञात लोगों के खिलाफ पिता की हत्या का मुकद्दमा लिखकर पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिस किया था।पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर जब जांच किया तो बेटा ही अपने पिता का कातिल निकला।
पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या का खुलाशा कर दिया।
वही पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने बताया कि एक कलयुगी पुत्र ने संपति के लालच में पिता की ही लाइसेंसी बंदूक से पिता को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। और हत्या कर बंदूक को धान के खेत में छिपाकर अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी के पास से छिपाई गई कत्ल में प्रयुक्त बंदूक व 1 जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद कर कलयुगी पुत्र को सलाखों के पीछे भेज दिया।