उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दुखी डेरा मजरे अढ़ावल गांव में खेत जा रहे एक किसान को सर्प ने डस लिया। जिसकी बांदा में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार दुखी डेरा मजरे अढ़ावल गांव निवासी सनी निषाद पुत्र संजय निषाद (35) सोमवार की सुबह खेत जा रहा था। तभी रास्ते में उसे सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव आ गए और सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

By