उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज के समीप हाईवे पर एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के उमरा डेरिया गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामबदन (37) किसी काम से खागा कस्बे के समीप आ रहा था। जैसे ही वह इलाहाबाद इंजीनियरिंग कालेज के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।