उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी जहर खाने से मौत होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बिंदकी पेट्रोल पंप के समीप एक युवक संदिग्ध हालत में सड़क किनारे पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त राजन सिंह पुत्र भइयादीन तिवारी (34) निवासी सौंह थाना कल्यानपुर के रूप में हुई। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों ने बताया कि राजन घर से बिना बताए निकल गया था। और आज उसका शव मिला है। उधर डॉक्टरों के अनुसार राजन की जहर खाने से मौत हुई है।