फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली गांव में रविवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर सगे भाईयों ने दम्पति को लाठी-डण्डों से मार पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस पीड़ित को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।।जानकारी के अनुसार चक बिसौली गांव निवासी शिवपाल का 25 वर्षीय पुत्र मनमोहन व उसकी पत्नी कंचन 23 वर्ष को गांव के ही स्व0 नैनपाल साहू के पुत्र सुरेश, कुलदीप, मनीष व उसकी मां बुधानी ने लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि उनके यहां एक मजदूर काम करता था। जिसके साथ आए दिन आरोपी मारपीट करते थे। कुछ दिन पूर्व मजदूर उनके यहां आ गया। आज सुबह सुरेश, कुलदीप, मनीष उसको जबरन लेकर जा रहे थे। जिसका विरोध किया तो उस पर व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस घायलो का मेडिकल करवा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414