उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसा गांव में एक युवक अपने बहन से कहासुनी होने पर दूसरे दिन से लापता हो गया। लापता युवक की मां सहित बहन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। उसके परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दिया तो पुलिस परिजनों से मिली तहरीर पर गुमशुदा की तलाश हेतु अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसा गांव निवासी सादिक उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र असफाक अपनी बहन से कहासुनी कर गायब हो गया। बताया जाता है कि 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बहन मोनी से घरेलू मामले को लेकर कुछ कहासुनी हो गयी थी। उसी बात को बुरा मान कर तभी घर से गायब है वही युवक की मां सितारा ने बताया कि एक बहन दो भाई हैं। बड़ा भाई दिलशाद दिमाग से गड़बड़ है। और बहन से जब से कहासुनी हुई है घर से बिना बताए कही चला गया। इधर-उधर बहुत देखा सुना गया है लेकिन कही पता नहीं चला। तो पुलिस को भी तहरीर दे दिया गया है। वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की मिली तहरीर के आधार पर गुमशुदगी हेतु अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया गया है। जैसे ही कही पता चलता है तो परिजनों को सूचित कर बुला लिया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By